राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)राजपूत समाज के संभाग स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता 10 ओर 11 फरवरी से राजपूत समाज के तत्वावधान में राजसमन्द जिला मुख्यालय पर आयोजित होंगे । समाज के वीरेंद्र सिंह मेवाड़िया ने बताया कि हमेशा राजपूत समाज की प्रतियोगिता जिला स्तर पर ही होती थी लेकिन इस बार यह वालीबॉल प्रतियोगिता संभाग स्तरीय हो रही है जिसमे राजसमन्द उदयपुर भीलवाड़ा चित्तौरगढ़ से टीमें आ रही है इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेगी । इस प्रतियोगिता के लिए राजपूत समाज के सभी सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही है इस प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था भी की गई है ।